Samsung Galaxy A42 : Review , Design, Price In Hindi - World News
Highlights
• Samsung Galaxy A42 Come With 5,000 mAh Battery
• Samsung Galaxy A42 Comes With 6.5 Inch display.
Image Credit m.gamarena.com |
वैसे इस कीमत के अधिकतर फोन में ग्लास बॉडी दी गई है। कैमरे का बंप भी पूरे बैक फिनिश जैसा ही है, बस थोड़ा सा उभार है। इन फोन को ब्लैक, औसम ब्लू, औसम वॉयलेट और औसम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फोन का वजन 189 ग्राम है।
Samsung Galaxy A52 Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस फोन की चर्चा परफॉर्मेंस से ज्यादा इसकी डिजाइन और कलर्स-फिनिशिंग को लेकर ही है। रिव्यू के लिए हमारे पास फोन का औसम ब्लू कलर है जो कि कमाल का है। पहली नजर में ही फोन आपको और सामने वाले को आकर्षित करेगा।
इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रिजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसके साथ आई कंफर्ट शिल्ड है जो कि कम ब्लू लाइट से आंखों को बचाती है।
डिस्प्ले की स्मूथनेस और स्पीड अच्छी है, हालांकि इसमें 120Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन 90Hz की स्पीड भी काफी होती है। सुपर एमोलेड डिस्प्ले की परफॉर्मेंस अच्छी है। व्यूइंग एंगल अच्छा है और आउटडोर में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले क्रिस्पी और बैलेंस कलर वाली है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
Samsung Galaxy A52 Review: कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है।
डिस्प्ले की स्मूथनेस और स्पीड अच्छी है, हालांकि इसमें 120Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन 90Hz की स्पीड भी काफी होती है। सुपर एमोलेड डिस्प्ले की परफॉर्मेंस अच्छी है। व्यूइंग एंगल अच्छा है और आउटडोर में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले क्रिस्पी और बैलेंस कलर वाली है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
Samsung Galaxy A52 Review: कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है।
Samsung Galaxy A42 Detail In One Words
Company Name :- Samsung
Model Name :- Samsung Galaxy A42
Display Size :- 6.7 Inch
Battery :- 4,500 mAh
RAM :- 6 GB
Storage :- 128 GB
एक टिप्पणी भेजें